Hits: 0
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। बिदुपुर थाना के रामदौलि हाई स्कूल के निकट परीक्षार्थी से लदे टेम्पो के पलटने से आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जख्मी एक परीक्षार्थी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चक सिंगार के मैट्रिक परीक्षार्थी गुरुकुल विद्यालय रामपुर नौसहन से मैट्रिक द्वितीय पाली की परीक्षा देकर टेम्पो से घर लौट रहे थे।तेज गति से आ रही टेम्पो के चालक ने संतुलन खो दिया ,जिसके कारण टेम्पो रामदौलि हाई स्कूल के निकट पलट गई।जिसके कारण उस पर सवार सभी परीक्षार्थी गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल परीक्षार्थी को बी जे पी मण्डल पूर्वी अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह,भाजयुमो के रितेश कुमार सिंह,जद यू के गजेंद्र भगत,धर्मेंद्र चौरसिया,कचहरी सचिव दिलीप कुमार आदि स्थानीय लोगो ने तुरन्त पी एच सी बिदुपुर में भर्ती इलाज के लिए कराया और पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी।
घायलों में चक सिंगार गांव के बैधनाथ सिंह की पुत्री निशा कुमारी,अखिलेश कुमार के पुत्र राज कुमार,देवेंद्र साह के पुत्री सविता कुमारी,सुनील कुमार सिंह के पुत्र अमित कुमार,अवधेश सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी,बिपिन सिंह की पुत्री मधु कुमारी,कन्हैया सिंह की पुत्री आराधना कुमारी,मिथलेश महतो की पुत्री काजल कुमारी आदि है।घायलों में से एक जख्मी राज कुमार को सीने में दर्द होने के कारण डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।अस्पताल में घायलों को देखने के लिए भीड़ जुट गई।वही पुलिस द्वारा टेम्पो को जप्त किये जाने की सूचना है।