Hits: 30
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड अंतर्गत बी आर सी में 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान बेगूसराय के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय निःशक्त बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें जिलेबी दौड़ में एम एस भरडीहा के विशाल शेखर, चम्मच नींबू में एम एस उर्दू दामोदरपुर के रेशमा प्रवीण, बोरा दौड़ में एम एस दोहटा के छोटू कुमार एवं पी एस बगरस के उषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में बी आर पी कमल मौर्या समावेशी शिक्षा द्वारा पुरुस्कृत किया गया।