Hits: 0
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड मुख्यालय स्थित साक्षरता कार्यालय में सोमवार को ज्ञान विज्ञान समिति के संस्थापक डॉ0 नागेश्वर प्रसाद यादव का श्रद्धांजलि एवं इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुनीता चौधरी ने की। इस परिचर्चा में प्रलेस के राज्य सचिव रामकुमार जी इनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रखंड सचिव साक्षरता रंजन कुमार, के आर पी मणी कुमारी, जिला ज्ञान विज्ञान समिति के कुन्दन कुमारी, जागो गाँव के संस्थापक सोमेश चौधरी, ग्राम कचहरी तकिया के सचिव वंदना कुमारी, चितरंजन पासवान, जितेन्द्र कुमार, जहाँगीर, देवसन, चंदन सदा, रामकुमार रवि, ममता रानी, संजय रजक, कुन्दन कुमारी, अनुराधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी, रेणु कुमारी, नीतु ठाकुर, शैफूल अंसारी, अफरोज आलम इत्यादि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।