Hits: 49
रिपोर्ट:विशाल शाही। सिवान-दो बाइक के टक्कर मे एक की मौत तीन घायल जिसमें दो की हालत गम्भीर है।
मृतक छटीलाल सिंह बड़हरिया के कुवही का रहने वाला है और अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने आखोंपुर DPS स्कूल मे जा रहे थे।सुमन कुमारी और सोनू कुमार घायल है दूसरा लड़का राजन चौहान पिता गोपाल चौहान जो बंगाली पकडी का रहने वाला है। आपाचि बाइक से बड़हरिया जा रहा था ।आमने सामने की टक्कर मे हुआ हादसा।