Hits: 97
रिपोर्ट:शिशिर समीर। प्रताड़ना के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी की पत्नी मुन्नी देवी ने दूसरी शादी करने एवं दहेज के लिए घर से निकालने का लगाया था आरोप, गिरफ्तारी जन्दाहा थाना क्षेत्र के चकमहदीन गांव से हुआ।
आरोपी की पत्नी मुन्नी ने आरोप लगाया था कि मेरा पति धर्मेन्द्र राय मेरे ही रिश्ते की बहन से दूसरी शादी रचा ली है । मुन्नी देवी का आरोप था कि धर्मेन्द्र बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था ।
पिड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि विगत दिन पहले दहेज की राशि नहीं पूरी होने पर मारपीट कर जख्मी कर घर से निकाल दिया । जन्दाहा थाना पुलिस ने पिड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 221/17 दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही थी ।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर चकमहदीन आया हुआ है । जहाँ से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।