Hits: 20
अरुण साहू , सुल्तानपुर। जिला सुल्तापुर में गुरू नानक जयन्ती के शुभ अवसर पर सिख भाइयो ने निकाली शोभायात्रा।
शोभायात्रा पजांबी कालोनी गुस्द्वारा से शाहगंज चौराहा ,चौक घण्टा घर, सब्जीमण्डी होते हुये पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी एवं जगह-जगह पर शर्बत वितरण किया गया ।
पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से शोभायात्रा के साथ -साथ लगा रहा जिससे शान्ति पूवर्क यात्रा का कार्यक्रम हो सके।