Hits: 15
ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर /धम्मौर – पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान में दिनांक 15/01/19 को ग्राम पाण्डेय का पुरवा मजरे भीमी में बुजुर्ग पिता की बेटे द्वारा की गयी।
हत्या के सम्बन्ध में आज दिनांक 16/01/19 को थाना प्रभारी धम्मौर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे, की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी, कि दिनांक 15/01/19 को हत्या की घटना का अभियुक्त टीकरी चौराहे पर है, इस सूचना पर थानाध्य़क्ष धम्मौर मय हमराही त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजमणी तिवारी उर्फ रज्जू पुत्र स्व0 गया प्रसाद तिवारी निवासी पाण्डेय का पुरवा थाना धम्मौर सुल्तानपुर को टिकरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।