Hits: 0
राजापाकर।127 राजापाकर विधानसभा क्षेत्र(अ०जा०) से सद्भावना एवं विकास के लिए महागठबंधन समर्थित कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन राजापाकर के ऐतवार हाट में संपन्न हुआ। कार्यालय का उद्घाटन और विधिवत पूजा अर्चना करके कार्यालय के कामों को शुरुआत की गई । उद्घाटन समारोह में महागठबंधन के सभी दलों के समर्थकों के द्वारा प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए वर्तमान सरकार की खामियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। वहीं प्रतिमा कुमारी ने कहा कि स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि इस बार तो लड़ाई ही नहीं है। राजापाकर विधानसभा की सीट पर महागठबंधन की जीत होने जा रही है और राजापाकर में एक बार फिर से महागठबंधन की जीत होगी।
हमारी सरकार आएगी तो वृद्धा पेंशन को बढ़ा कर 1000 रुपये कर दिया जाएगा। बिजली बिल भी कम किया जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार में अफसर शाही बढ़ गई है चाहे वह प्रखंड हो या जिला कही भी बिना घुस दिए आम लोगों का कार्य नही हो पाता है उसे खत्म किया जाएगा। मैं जब गांव में घूमती हूँ तो गरीबो में माननीय लालू प्रसाद यादव जी के लिये प्रेम और स्नेह दिखता है। उनके आंखों में विश्वास दिखता है जो माननीय लालू प्रसाद ने उनके अंदर पैदा किया है। उनको विश्वास है कि जब लालू यादव जेल से निकलने पर उनकी रक्षा की बात करेंगे उनके मान सम्मान की बात करेंगे।आज जो हर सरकारी कार्यालय में अफसर शाही जो बढ़ गई है उसको खत्म करने का प्रयास करेंगे। हमारे नौजवानों के लिए बेरोजगारी अहम मुद्दा है और जैसा कि पहले ही तेजस्वी जी ने कहा है पहली बैठक में ही इसपर कार्य किया जाएगा।
हम झूठा वादा नही करते है कि हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देंगे। हम अपने नौजवानों से आग्रह करते है कि अब इस बहकाबे मे न आये। वही संवाददाता से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि महागठबंधन के मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है चाहे वो सृजन घोटाला हो या सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल योजना हो सभी मे घोटाला ही घोटाला हुआ है। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद यूवा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा ने कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी यह ध्यान रखें कि एक भी व्यक्ति आपके चुनाव चिन्ह के विषय में जानने से बाकी ना रह जाए। इस कार्यक्रम में राजापाकर राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, प्रह्लाद यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह, राजीव कुमार, नथुनी सिंह, विमल सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।