Hits: 25
मंडल ब्यूरो अयोध्या
सुल्तानपुर – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में व्यापारियों में वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम से GST में सरलीकरण होने पर धन्यवादपत्र भेजा।
प्रदेश संगठन महामंत्री ने धन्यवाद पत्र में लिखा है, कि GST में समय से रिटर्न न दाख़िल करने पर 50 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से व्यापारियों को पेनाल्टी देनी पड़ती थी, जिसको अब समाप्त कर दिया गया है अब बिलंब से भी रिटर्न दाख़िल करने पर किसी को भी व्यापारी को एक भी रुपया लेट फ़ीस नहीं देनी है, यही नहीं पहले GST में समाधान योजना में 1 करोड़ के टर्नओवर करने वाले व्यापारी शामिल थे जिसको बढ़ाकर अब डेढ़ करोड़ कर दिया गया है अब डेढ़ करोड़ का टर्नओवर करने वाले व्यापारी भी समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं पहले समाधान योजना के व्यापारियों को साल भर में 4-5 बार रिटर्न दाख़िल करना पड़ता था अब साल में केवल एक बार ही रिटर्न दाख़िल करना है यही नहीं पहले 20 लाख तक कारोबार करने वाले व्यापारियों को GST में पंजीयन करना आवश्यक होता था जिसे बढ़ाकर अब 40, लाख वार्षिक टर्नओवर कर दिया गया है।अब 40 लाख के टर्नओवर करने वाले व्यापारियों को GST में पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, यही नही कई वस्तुओं पर GST की दर घटायी गई है।
प्रदेश संगठनमहामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा, कि माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में GST काउंसिल द्वारा GST में जो सरलीकरण किया गया है यह व्यापारियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा और इसके लिए हम लोग जनपद सुल्तानपुर तथा पूरे प्रदेश के व्यापारियों की तरफ़ से माननीय प्रधानमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं, आभार प्रकट करते हैं, और धन्यवाद पत्र वाणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर श्री संतोष बर्मा के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा जा रहा है।
धन्यवाद पत्र देने वालों में जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, विजयसिंह, राजेंद्र कसोधन, सत्यनारायण मोदनवाल हिमांशु मालवीय, गिरधर, गोपाल अग्रवाल, सहित ज़िले के कई वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।