Hits: 0
सुल्तानपुर – बल्दीराय तहसील के नंदौली गाँव मे कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्दीराय नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल रहे।
कंबल वितरण कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा, कि मानव जीवन में गरीबो की सहायता का बहुत ही महत्व है, गरीब व असहाय की सेवा करने से एक तरफ जहा नेकी मिलती है तो वही गरीबों के आशीर्वाद से हर काम पूरा होते है, सभी समर्थवान लोगो को गरीबों की सेवा में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, नदौली प्रधान मोहम्मद मुस्लिम खान ने करीब 10 वर्षो से लगातार कम्बल वितरण करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मासूम खान,आचार्य सूर्यभान पाण्डेय,राजधर शुक्ल,गुलाम हैदर बब्बू बीडीसी,पूर्व प्रधान मोहम्मद असलम,बाबा कदीर,वसीम खान,मोहम्मद सुल्तान खान,डॉक्टर राम नारायण गुप्ता,कुन्नू,अकबर रजा,जमील अहमद,ईदू खान,मोनू खान,बेचू हाशमी,हसीन खान, कल्लू मौलवी,जय प्रकाश यादव,आबाद हकीम,सुज्जू, गुलाब नबी,मोहम्मद इसराक अहमद व पप्पू बीडीसी सहित कई लोग मौजूद रहे।