Hits: 0
ब्यूरो सुल्तानपुर
सुलतानपुर – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने जनपद के 14 विकास खण्ड क्षेत्रों के लिये 14 वीडियो निगरानी टीम गठित की है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों की कुशलता पूर्वक व्यय से सम्बन्धित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को पकड़ने में सक्षम होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया, कि आयोग के निर्देशानुसार गठित वीडियो निगरानी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में शूटिंग के प्रारम्भ में घटना नाम और प्रकार तारीख, स्थान व घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वायस मोड) में रिकार्ड किये जाने, वीडियोग्राफी इस तरह लिया जायेगा, कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य, इसका निर्माण और रजिस्टेशन संख्या, फर्नीचर, पोस्टर बैनर, कट आउट इत्यादि स्पष्ट दिखायी दे, जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सके। जहां पर भी सम्भव हो ड्राइवर एवं पैसेंजर का बयान भी रिकार्ड किया जाय, जिससे यह सिद्ध हो सके, कि वाहन का प्रयोग निर्वाचन के लिये किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कादीपुर का वीडियो निगरानी टीम प्रभारी श्री राम, अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड सुलतानपुर होंगे, विकास खण्ड कूरेभार के लिये राजेन्द्र प्रसाद, सीडीपीओ कूरेभार ब्लाक कुड़वार के लिये अजीत कुमार, सीडीपीओ कुड़वार, ब्लाक दोस्तपुर के लिये रवीश्वर राव सीडीपीओ, दोस्तपुर, ब्लाक मोतिगरपुर के लिये अरविन्द सिंह, सीडीपीओ, मोतिगरपुर, ब्लाक लम्भुआ के लिये सुनील कुमार, सीडीपीओ लम्भुआ, ब्लाक दूबेपुर के लिये हैदर अब्बास वरिष्ठ सहायक, ब्लाक भदैंया के लिये हरिकेश मिश्र ग्राम विकास अधिकारी भदैंया, ब्लाक पी.पी. कमैचा के लिये धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी पी.पी. कमैचा, ब्लाक अखण्डनगर के लिये विपिन कुमार मिश्र ग्राम विकास अधिकारी अखण्डनगर, ब्लाक धनपतगंज के लिये पशुपथनाथ सिंह ग्राम विकास अधिकारी धनपतगंज, ब्लाक जयसिंहपुर के लिये श्री राम दूबे ग्राम विकास अधिकारी जयसिंहपुर, ब्लाक करौंदीकला के लिये ब्रम्हानन्द यादव ग्राम विकास अधिकारी तथा ब्लाक बल्दीराय के लिये ओम प्रकाश मिश्र ग्राम विकास अधिकारी बल्दीराय को वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी होंगे, जो वीडियो अवलोकन टीम को सीडी देखने के लिये उपलब्ध करायेगी।