Hits: 18
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के तकिया पंचायत के मध्य विद्यालय तेयाय से छठे वर्ग की छात्रा तकिया पंचायत के मुखिया राम बाबू ताँती की पुत्री प्राणिका कुमारी एवं उ0 म0 विद्यालय दादपुर से नीतीश कुमार पिता संजय कुमार ने नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण कर पूरे प्रखंड एवं अपने तकिया पंचायत का नाम रोशन किया है।
इसकी जानकारी उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी शशि ने दी है।इसकी चर्चा आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई उक्त दोनों की सफलता पर मुखिया रामबाबू ताँती अपने विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर, कविता कुमारी एवं रेहाना खातून ने उक्त दोनों बच्चों को बधाई दी है।