Hits: 31
अभिषेक राय, तेघड़ा। रंगदर्शन आर्ट ग्रुप नोनपूर के द्वारा शशिकांत के निर्देशन में ‘बहुरा गोढ़िन’ की प्रस्तुति की गई । जिसमें बेगूसराय के बखरी गांव के एक सशख्त महिला बहुरा के चरित्र का दिखाया गया । जिसमें बहुरा सशख्त चरित्र के रूप में उभरती है । जो महिलाओं के साथ शोषण और अत्याचार के खिलाफ अपने दम पर महिलाओं को तंत्र मंत्र और योग की विद्या सिखाती है ।जिससे महिलाओं में शोषण के खिलाफ लड़ने की ताकत आ जाती है । नाटक के कलाकार शिवकांत, नंदन, जयंती, अन्नू, शिवम्, प्रियांशु, नीतीश, रौशन सहित अन्य थे । संगीत राजू, रंजन व गुड़िया ने दिया था ।
इस अवसर पर द स्ट्रगलर पटना के की प्रस्तुति राहुल कुमार रवि के निर्देशन में ‘सोल्ड’ का मंचन किया गया । प्रस्तुति के माध्यम से भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार, आरक्षण पर चोट किया गया । जिसके कलाकार रवि वर्मा, रौशन, रूबी खातुन, रमेश रघु, रोहित चंद्रा, सौरभ, राणा निलेंद्र थे ।
वही दूसरी प्रस्तुति वही समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद, स्वागत भाषण ग्रुप के अध्यक्ष पंकज कुमार, मंच संचालन विकास सिंह भागवत ने किया । लोक संगीत की प्रस्तुति गुड़िया कुमारी ने किया। मौके पर रंजीत प्रताप, सुबोध भारती, राधे कुमार, मंटुन कुमार, कन्हैया, विक्रम, राजेश सोनू, अमरेश, दाउद, सुवोध कुमार, सोनू, सुजीत सहित अन्य मौजूद थे।
जिसका उद्घाटन विस्मिल्लाह खां अवार्ड से सम्मानित अभिषेक पंडित, उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा संजीव भारती, गगन श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद, रंगकर्मी अभिजीत मुन्ना, शिक्षक सूरज पासवान सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया ।