Hits: 39
रिपोर्ट: शिशिर समीर। दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। आरोपी के पुतोह ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने व पति द्वारा दूसरी शादी करने का लगाया था आरोप। इस मामले में पुलिस पहले ही पति को भेज चुकी है जेल।पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी जन्दाहा थाना क्षेत्र के चकमहदीन गांव से की।