Hits: 0
अभिषेक राय, तेघङा। नगर पंचायत तेघड़ा क्षेत्र अंतर्गत नमामि गंगे कर्यक्रम के तहत गंगा के पुनरुद्धार, संरक्षण एवं प्रदूषण के प्रभावी उपशमन हेतु जनजागरण एवं स्वक्षता ही सेवा है को लेकर मंगलवार को मधरापुर दक्षिणी टोला बोल्डर घाट पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें मुख्य रूपसे एनएच-28 तेघरा चौक से लेकर तेघङा स्टेशन रोड, मैंन बाजार तेघड़ा, मस्जिद चौक, भागीरथी रोड, गुप्ता बांध से लेकर बोल्डर घाट तक स्कूली बच्चों, शिक्षकों, सामाजिक वर्करों, नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों, नगर कर्मियो, एनसीसी एवं एनएसएस केडेटों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
इसी की तैयारी एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षदों, नगर कर्मियों के द्वारा तेघङा बाजार में रैली निकाली गई. वहीं मध्य विद्यालय मधरापुर दक्षिण में मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की तैयारी व समीक्षात्मक बैठक की गई.
बैठक में नमामि गंगे के पटना से आये जयप्रकाश अग्रवाल-सीनियर फाइनेंसियल मैनेजमेंट स्पेशियलिस्ट(एसपीएमजी) बिहार, चंदन कुमार- असिस्टेन्ट जीआईएस स्पेशियलिस्ट, वार्ड पार्षद कन्हैया कुमार, रामप्रवेश सिंह, सिकंदर सिंह, भूषण सिंह, राजकुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुस्समद, संतोष कुमार, बरखू सिंह, नगर कर्मी कृष्णमुरारी समेत अन्य लोग शामिल हुए.