Hits: 127
रिपोर्ट: शिशिर समीर। जन्दाहा प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर भवन में जंदाहा प्रखंड से स्थानांतरित हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन का भव्य भावभीनी विदाई की गई ।
विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया । अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने स्थानांतरित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन को कार्यकुशल, व्यवहार कुशल एवं कर्तव्य परायण पदाधिकारी बताते हुए विदाई से भाव विह्वल हो गए । सभी ने कर्तव्य निभाने की शुभकामना दी ।
श्री नंदन जैसे निष्ठावान और मृदुभाषी पदाधिकारी का जंदाहा प्रखंड में घोर सराहना हो रहा है । इन्होंने भाईचारा के व्यवहार के साथ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं आम जनता के साथ सरल रुप से किसी भी जटिल कार्य को संपादित करने में अहम भूमिका निभाई ।
अपने संबोधन में जंदाहा प्रखंड से नालंदा जिले में स्थानांतरित हुए श्रीरंजन जंदाहा प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि तथा आम जनता से मिले व्यवहार के प्रति आभार व्यक्त किया । इनका स्नेह और सहयोग हमेशा सबको मिलता था ।