Hits: 11
उमेश कुमार विप्लवी।।हाजीपुर ।सरयू थानाक्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव की एक 17 वर्षिया युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है।
इस संबंधी मे मुहम्मदाबाद निवासी सतेन्द्र राम ने सरयू थाना मे प्राथमिकी दर्ज करा कर सारण जिले के सोनपुर थानाक्षेत्र के गोविन्द चौक गांव निवासी रोहित कुमार,राम नारायण दास,इंदु देवी एवं हाजीपुर औधोगिकक्षेत्र थाना के हिलालपुर गांव निवासी सुरेन्द्र दास तथा दो तीन अज्ञात लोगों पर अपनी 17 वर्षिया पुत्री काजल कुमारी को बीति 4 बजे भोर मे बहला फुसला कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है।इस मामलें मे रोहित समेत तीन को नामजद एवं दो तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है।