Hits: 21
रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में आज शुबह मोटरसाइकिल और स्कूटी के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत। बतादे कि युवक अपने घर से गैस की पर्ची कटाने जा रहा था, उसी समय आरा मशीन के पास मोटरसाइकिल और स्कूटी के आमने सामने की टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नवीन कुमार राउत उम्र 20 वर्ष पिता नवल राउत ग्राम+पोस्ट+थाना सरायरंजन वार्ड नं० 5 का रहनेवाला था।
अपने घर में वह सबसे बड़ा था,और दिल्ली में काम करता था। मृतक के पिता बंगाल में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह गरीब परिवार का था, वह दो भाई और तीन बहन यानी पांच भाई बहनों में बड़ा होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। मृतक चचेरे भाई की शादी में आया हुआ था। यह सारी घटना की जानकारी सदर अस्पताल समस्तीपुर में पोस्टमार्टम के लिए आये ग्रामीण चाचा ललन कुमार राउत ने दी।