Hits: 0
सहदेई बुजुर्ग – पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत में चलंत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस चिकित्सा शिविर में जूनियर असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसरों ने पशुओं के विभिन्न प्रकार की जांच की एवं उन्हें दवा आदि मुफ्त में प्रदान किया।इस चिकित्सा शिविर में शामिल पशु चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का सांकेतिक विरोध भी किया। इस चिकित्सा शिविर में जानवरों के खून,पेशाब,गोबर,दूध,वेजाइनल डिसचार्ज एवं स्किन आदि की जांच की गई।शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि इस शिविर में पशुओं के खून,पेशाब आदि की जांच पटना स्थित लैब में मुफ्त में होगी और उसका रिपोर्ट भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से पशुपालकों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
बताया कि पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों को देखते हुए सरकार के द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।गांव गांव में भ्रमण शील पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुओं के विभिन्न प्रकार के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।शिविर में शामिल डॉक्टरों ने बिहार पशु चिकित्सक संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि पशु चिकित्सालय में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर वह लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं।कहा कि अस्पतालों में फार्मासिस्ट,भंडार पाल,रात्रि प्रहरी,पशुधन सहायक,भ्रमण के लिए वाहन एवं वाहन चालक की मांग की जा रही है।लेकिन सरकार इसे सुन नहीं रही।
इस चिकित्सा शिविर में जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर डॉ रमेश कुमार,डॉ पंकज कुमार,डॉ मनोज कुमार,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।इस पशु चिकित्सा शिविर में 60 से अधिक पशुओं की जांच की गई एवं उनका सैंपल इकट्ठा किया गया।