Hits: 14
रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर मंडल के द्वारा दुनिया भर में मशहूर मिथिला पेंटिंग अपने सुनहरे सफर पर निकल पड़ी है। रेलवे स्टेशन से निकल कर इसका सफर ट्रेन से शुरू हो गया है। गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मिथिला पेंटिंग से ऐसी सजी है मानों कोई दुल्हन सज कर जा रही है।
मनमोहक मिथिला पेंटिंग से सजी संपर्क क्रांति ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। बिहार की संस्कृति को समेटे ये ट्रेन पहली बार आज दिल्ली पहुंचेगी। वहीँ पूरे ट्रेन पर मिथिला की कलाकृतियां बनाई गई हैं। जो भी इस ट्रेन को देख रहा है उसकी आंखे इस पर टिक जा रही है। दरभंगा से निकली संपर्क क्रांति को भारतीय रेलवे की कोशिश से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि आनेवाले कुछ दिनों में कई और ट्रेन मिथिला पेंटिंग की रंग में रंगेंगी।