Hits: 0
सहदेई बुजुर्ग – अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाक़शुदा महिला सहायता योजना के लाभार्थियों के चयन हेतु प्रखंड के सभी 11 पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया।इस शिविर में योजना के 3 लाभार्थियों का चयन ही किया जा सका।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के द्वारा संचालित अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत 25 हजार की आर्थिक मदद देने हेतु लाभार्थियों के चयन के लिए प्रखंड में 4 से लेकर 8 फरवरी के बीच शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र आदि की उपस्थिति में किया गया।
इन शिविरों के माध्यम में मुस्लिम अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं की खोज की गई।इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड में केवल तीन ही आवेदन प्राप्त हुए और तीनों आवेदन मजरोही उर्फ़ सहरिया पंचायत से मिले हैं।प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद लाभार्थी को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।