Hits: 205
रिपोर्ट : शिशिर समीर | सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रत्याशी शिवनारायण मिश्रा ने पैक्स और बिस्कोमान के अध्यक्षों के साथ बैठक की ।बैठक पैक्स गोदाम लोमा में हुआ । बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा ने किया ।
बैठक में पूर्व प्रत्याशी धिरू सिंह ने शिरकत कर शिवनारायण मिश्रा के समर्थन की घोषणा की । धिरू सिंह ने कहा कि पिछली बार हमने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया था, तो पीछे हटने का सवाल नही था। लेकिन इस बार काम करने वाले और कोऑपरेटिव को सशक्त बनाने की क्षमतावान नेता श्री शिवनारायण मिश्रा के समर्थन करने का संकल्प लिया है और आप सबसे भी हमारी अपील है कि इन्हें अपना समर्थन देकर कोऑपरेटिव को मजबूत कीजिए।
बैठक में प्रत्याशी शिवनारायण मिश्रा ने भी उपस्थित लोगों से समर्थन की अपील की ।
इस बैठक में मुख्य रूप से सहकारिता नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, किशनदेव सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह, संजीत चौधरी, हंसराज भारद्वाज, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार, मोदी आदि दर्जनों अध्यक्ष सम्मलित होकर प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा किया। बैठक लोमा पैक्स गोदाम पर आहूत की गई ।