Hits: 21
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। आंगनबाड़ी संजुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में पंद्रह सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के संत कबीर महंथ राम दयाल दास महाविद्यालय प्रांगण में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संध की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविता कुमारी ने किया जिसमें मुख्य रूप से सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 15 सूत्री मांगों के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग स्थित मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान चरणबद्ध आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया इसको सफल बनाने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में उक्त धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की गयी साथ ही आगामी 05 दिसंबर से होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सीएम आवास का घेराव करने का प्रस्ताव पारित है।
बिदित हो कि 15 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से तेलंगाना व अन्य राज्यो की भांति बिहार सरकार द्वारा भी सेविका सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाए, सेवा निवृति के पश्चात मासिक पेंशन पांच हजार या एकमुश्त पांच लाख सहायता राशि एवं बीमा का लाभ सुनिश्चित किया जाए , समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली लागू किया जाए एवं मिनी केंद्र के सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए,महंगाई के आलोक में मकान किराया भत्ता की राशि समुचित बृद्धि कर भुगतान की प्रक्रिया सरल कर नियमित भुगतान किया जाए, बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसूली पर अबिलम्ब रोक लगायी जाए, आंगनबाड़ी को किसी तरह का निजीकरण नही किया जाए आदि प्रमुख मांग है। बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावे ज्ञानती कुमारी,सरोजवाला कुमारी,रीता देवी, सरिता देवी,गीता देवी,अंजना कुमारी,मोनिका प्रियदर्शिनी,कामनी कुमारी,वीणा कुमारी,किरण देवी,निर्मला कुमारी,जुली कुमारी,उषा देवी,रेखा देवी,सुजाता कुमारी, मनीषा कुमारी आदि मौजूद थे