Hits: 7
रिपोर्ट: उमेश कुमार विप्लवी के साथ रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। जिले के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें मुजफ्फरपुर रिमांड होम रेपकांड के सूत्रधार चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार करने, रेपिस्टों के संरक्षक समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने, टी आई एस एस की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, बिहार के सभी रिमांड होम एवं अल्पवास गृहों की जाँच पटना उच्च न्यायालय के निर्देशन में सी बी आई जाँच कराने, गरीबो पर जारी दमन रोकने, शराब के काले कानून के नाम पर जेल में बंद करीब डेढ़ लाख गरीब को रिहा करने समेत अन्य मांगों को लेकर आज शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला, जो की बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शहर के स्टेशन चौराहा पहुँचकर मार्च सभा में तब्दील हो गई।
सभा की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार तथा संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, रंजीत कुमार, मो० एहशान आइसा के मनीष राय, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक राय, राजकुमार चौधरी, रामलाल राम, मो० कम्मू, कैलाश राय, नवलकिशोर चौधरी आदि ने सभा को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि यह अन्य चर्चित घटनाओं से भी बड़ा घटना है।
इससे बिहार की बदनामी हो रही है लेकिन नीतीश सरकार जान बूझकर आरोपियों को बचाना चाहती है। इसके लिए पटना उच्च न्यायालय के निर्देशन में सी बी आई जाँच की जरुरत है। वहीँ माले नेताओं ने आमजनों से अपील की कि माँ, बहन-बेटियों की इज्ज़त-आबरू की रक्षा के लिए 2 अगस्त 2018 को भाकपा माले सहित अन्य दलों द्वारा आहूत बिहार बंद आंदोलन को सफल बनावें।