Hits: 0
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। बिदुपुर थाना परिसर में लगाए गए लोक अदालत में विभिन्न मामले की सुनवाई की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्री वास्तव ,अजित कुमार,सहित अन्य कर्मी गण उपस्थित थे। किये गए सुनवाई में सर्वप्रथम रहीमापुर गांव के वादी रामपरी देवी पति विन्देश्वरी सिंह एवम प्रतिवादी जलेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह मामले की सुनवाई किये गए। दोनो पक्षो को भूमि की कागजात जांच के लिए सौंपने को कहा गया।
वही मझौली निवासी उपेंद्र प्रसाद चौधरी पिता राम विलास चौधरी के निजी जमीन खाता 30 एवम खेसरा 1300 मामले में भी कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जबकि दाउदनगर गांव के राजन सिंह पिता बुध्धु सिंह एवम सूरज कुमार पिता स्वर्गीय शिवनन्दन सिंह मामले में जमीन के मापी के सम्बन्ध में सुनवाई किये गए।
इस कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में गहमा गहमी रही। वही दूसरी ओर सी ओ श्री वास्तव द्वारा लाइसेंसी हथियार का सत्यापन भी किया गया।इस अवसर पर जय किशोर सिंह,जय कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह ,अजित कुमार आदि पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।