Hits: 6
सं सु , महुआ। विगत 3 माह से सुखे बाया नदी में आज पानी के आ जाने से स्थानीय ग्रामिणों मे काफी खुशी है। बताते चले की महुआ के विभिन्न पोखर, नहर, आहरो के सुख जाने के कारण गर्मी के आने के पूर्व ही जलस्तर काफी नीचे चले जाने से अधिकांश गाँवो के चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है।जिससे अभी से ही जल-संकट की समस्या गहराने लगा है।
वहीं दूसरी ओर महुआ बाया नदी में पानी आ जाने से लोगो ने राहत की साँस ली है। स्थानीय सुनिल रविदास, राजकमल जायसवाल, संजय गुप्ता, प्रो.तौकिर सैफी,उमाशंकर निराला आदि का कहना है की बाया नदी में पानी के आ जाने से जल का स्तर उपर आ जाने से काफी हद तक चापाकल से पानी नही आने की समस्या दूर हो जाएगी।