Hits: 85
देश की सीमा पर तैनात नायक हनुमनथप्पा की शहादत पर आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर, सुल्तानपुर में 2 मिनट का मौन रखकर अपनी शोक रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने विद्यार्थीयों को हिमवीर के अदम्भ साहस और योग के बल पर छह दिन वर्फ में भी जिन्दा रहने और उसके बाद जीवन से संघर्ष करते रहने की जानकारी दी। उन्होंने बताया की भीषण गर्मी क्षेत्र का रहने वाला हनुमनथप्पा अत्यंत ठण्ड में देश की रक्षा करता रहा और देश की सुरक्षा के लिए वर्फ में जम गया।
हिमवीर की इस क्षमता ने लाखों सैनिकों एवं देशभक्तों को प्रेरणा प्रदान की है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा एवं वरिष्ठ आचार्य राजनारायण शर्मा ने भी सम्बोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में शिक्षकों के साथ साथ अविभावक भी शामिल हुए।