Hits: 15
अभिषेक राय, तेघड़ा। तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय मैदान के प्रांगण में आयोजित स्वः अवध नारायण सिंह स्मृति शेष वालीवाल शील्ड टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मैच का उद्घाटन संत पाल स्कूल के निदेशक सुनील कुमार ने किया। मैच के दूसरे दिन आठ राउंड का मैच खेला गया जिसमे तीन सेट के मैच मे हसनपुर 2-1 से जीत हासिल किया। उसी तरह चेरिया ने ताजपुर को हराया एन सी पी मधुरापुर ने 2-0 जीत दर्ज हासिल की। बिहट और दनियालपुर के बीच मैच बिहट 2-1से जीत दर्ज किया।
कला केन्द्र मधुरापुर ने जीत दर्ज किया गया है. अंपायर जीबछ कुमार और गुलशन कुमार, स्कोरर सुबोध मिश्रा, एेलान्सर मोः जब्बार, स्पोर्ट्स क्लव दनियालपुर के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सचिव दीपक राय और पूर्व खिलाडी सुधीर सिंह, हरेराम राय, टीम कोच सुबोध सिंह बैजनाथ महाराज कुणाल कुमार राजा कुमार अन्य मौजुद थे।