Hits: 246
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। बिहार राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले लालू प्रसाद यादव की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।आज लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर किया है। याचिका में उन्होंने ऐश्वर्या पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार पिछले चार महीने से ऐश्वर्या और तेजप्रताप अलग अलग रह रहे थे।
आगामी 29 नवंबर को अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। फिलहाल राबड़ी आवास पर तेजप्रताप को समझाने में लगे हैं परिवार के सभी सदस्य। सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती भी पहुंच कर इस विवाद को सुलझाने में लगी हैं। राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या अपने पिता चन्द्रिका राय और माता के साथ मौजूद हैं।
आपको बता दे की इसी साल 12 मई को बड़े धूमधाम से हुई थी शादी। रविशंकर द्विवेदी की फैमिली कोर्ट में तेजप्रताप ने याचिका दायर किया है।