Hits: 17
अभिषेक राय, तेघङा। प्रखंड कार्यालय तेघड़ा मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा द्वारा आयोजित स्व.राजेश सिंह स्मृति अन्तर जिला एलेक्सीया क्रिकेट टुर्नामेंट 2019 के दुसरा क्वार्टर फाइनल मैच में लखीसराय ने दरभंगा को 83 रनो से पराजित किया। जिसमें मैन ऑफ द मैच सुर्दशन कुमार 68 रन और तीन विकेट अपने नाम किया।
वहीं लखीसराय ने टॉस जीत कर एक विशाल स्कोर 194 रन बनाया। जिसमें सुदर्शन ने शानदार 68 अविनाश ने 21 और दरभंगा की ओर से गोलू ने शानदार 6 ओभर में 4 विकेट हासिल किया। वहीं दीपक ने भी 6 ओभर में 3 विकेट इसके जबाब में दरभंगा की टीम ने 107 रन पर ऑल आउट हो गई।जिसमें अजय ने 33 रन बनाई।
जिसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निलेश सिंह कृषि सलाहकार के द्वारा दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद अध्यक्ष शंभु सिंह, सचिव सुवोध कुमार, अम्पायर अरूण लाल और राजेश जुनीयर ,श्याम प्रसाद ,राजीव कुमार सिंह ,पवन ,रितेश ,सचिन अन्य मौजूद रहे।