Hits: 0
पातेपुर । पातेपुर में एनडीए प्रत्याशी को सिंबल मिलते ही प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता नामांकन की तैयारी में जुट गए है। नामांकन को लेकर भाजपा के प्रत्याशी लखेन्द्र पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर ही बैठक कर मंत्रणा की.साथ ही शुभ मुहूर्त में 19 अक्टूबर को महुआ अनुमण्डल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लखेन्द्र पासवान बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए 19 अक्टूबर को ग्यारह बजे अपना नामांकन करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि नामांकन में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। वही नामांकन के बाद पातेपुर के रामचंद्र उच्च विद्यालय के मैदान में बने पंडाल में कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में मुखिया रामानंद पासवान, भाजपा नेता नरेश यादव, सुजीत साह, अमरेश कुमार, पुरुषोत्तम यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।