Hits: 80
अभिषेक राय, तेघड़ा। दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश तेघरा नगर पंचायत की सूरत बदल गई है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही रहने नगर पंचायत के स्टेशन रोड, भागीरथी रोड सहित अन्य सङको की हालत बारिश मे बेहाल है. थोड़ी सी वारिश के बाद ही पूरे तेघरा बाजार सहित नगर पंचायत के क्षेत्र जलमग्न हो जाते है।
लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारीश से नगर पंचायत के वार्ड संख्यां 5,7,16,17,24,25 सहित अधिकांश इलाका पानी से भरा हुआ .लोगों को आने जाने में बच्चों को स्कूल जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पंचायत की ओर से कोई कारगर व्यवस्था नहीं की गई. अब देखने की बात है कब नगर पंचायत की ध्यान इस जलजमाव पर जाती है और उसके लिए कुछ स्थाई प्रबन्ध करती है या नही।