Hits: 17
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में विभिन्न जगहों पर बीते सोमवार को भी रात में कृष्णाष्टमी पर्व के अवसर पर मटका फोर,दही हांडी फोर प्रतियोगिता एवम कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाये गये।कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात तक दर्शक गण डटे रहे और कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।
बिदुपुर आर एस स्थित बरुआ मठ के प्रांगण में बायोस स्टडी सेंटर के छात्र छात्राओं द्वारा मटका फोर और दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह एवम प्रॉ लाल बाबू राय ने किया। वही आये अतिथियों का स्वागत निदेशक राजकुमार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अंजलि, द्वितीय पुरस्कार शिल्पा एवम तृतीय पुरस्कार नीतू को दिया गया। इस कार्यक्रम में काफी बढ़ चढ़ कर लक्ष्मी, तब्बू, अंजलि, काजल, निशा, शिल्पा, पूजा, शबनम, कंचन, साक्षी, रोहित, राहुल, सोनू, रवि, गौरव, देशबन्धु, विश्वजीत, सचिन, सौरभ, पंकज, आलोक, प्रिंस, विकास, रमेश, अनिल ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में कृष्ण की भूमिका काजल और राधा की भूमिका पूजा ने की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सीताराम सिंह, मुखिया यदुनि पासवान, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद पुष्कर, डॉ अमरेश कुमार, राजू कुमार, रंजन कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वही बिदुपुर प्रखंड के दाउदनगर चक गढो राम जानकी ठाकुरवाड़ी में उदय शंकर शर्मा के नेतृत्व में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।