Hits: 69
शहर का पटेल मैदान रविवार की देर रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब भोजपुरी अभिनेता सह गायक खेसारीलाल और काजल राघवाणी के कार्यक्रम में शरीक नहीं होने से नाराज उनके कद्रदानों के सब्र का बांध टूट गया। देखते-ही-देखते दर्शकों ने पटेल मैदान में कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। टिकट के रुपये वापसी के लिए आयोजक को ढूंढ़ना शुरू कर दिया।
दर्शकों का गुस्सा और स्थिति की नजाकत को भांप कर आयोजक पहले ही पटेल मैदान से फरार हो गये थे जब इसकी भनक युवाओं को लगी उनका गुस्सा लगायी गयी कुर्सियां पर पड़ी और वे इसे तोड़नी शुरू कर दी। प्रकाश के लिए जगह-जगह लगाये गये झिलमिल बल्ब और हेलोजन व सोडियम को चकनाचूर कर दिया गया। इसके बाद पटेल मैदान में भगदड़ मच गयी। युवाओं ने गद्देदार कुर्सियों को एकत्रित कर उसमें आग लगा दी.
सुरक्षा में तैनात पुलिस व्यवस्था का हवाला देकर युवाओं का शांत करने का भरसक प्रयास किया। परंतु वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। जिसके बाद सिपाहियों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे। इस बीच आक्रोशित युवाओं ने पटेल मैदान से बाहर निकल कर मुसरीघरारी समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया। कुर्सियां लाकर उसमें आग लगा दी। पैसे वापसी को लेकर नारेबाजी करते रहे। डीएसपी ने उनकी बात सुनकर कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को तत्काल शांत कराया।