Hits: 63
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से बनने वाली 33/11 के बी शक्ति उपकेन्द्र भथांही के निर्माण काम को ग्रामिणों ने कराया बंद, घटिया मेटेरियल से हो रहे ढलाई के कारण कराया काम बंद, ग्रामीण कर रहे ठेकेदार सहित विभागीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग।
सवाल उठता है कि इस तरह के घटिया निर्माण के बावजूद विभागीय अधिकारी सोये हुए कैसे हैं। मामला जन्दाहा प्रखंड के भथाही गांव का जहाँ गांव के पंकज सिंह, दीपक कुमार, धीरज कुमार, महेश्वर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, मटरू सिंह आदी दर्जनों लोग घटिया सामान के इस्तेमाल से हो रहे कार्य को बंद करवाया औऱ पदाधिकारी को बुलाने की मांग की।