Hits: 44
गीतांजली सिंह, लखनऊ । के. सी. इन्फ्राविल्ड द्वारा होटल इंडिया अवध, हजरत गंज, लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की के. सी. इन्फ्राविल्ड ने की उत्तर प्रदेश प्रदेश पर्यटन विभाग से विभिन्न कार्यों के लिए समझौता किया है। के. सी. इन्फ्राविल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी उत्तर प्रदेश की एक चर्चित और प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा विकास कम्पनी है। आपको बता दे की कम्पनी ने विभिन्न स्थानों पर पुनमूल्यांकन केंद्र के साथ साथ पांच सितारा होटल एवं वाजत संपत्तियों के विकास में आगे आएगी । मुख्या रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, दुधवा नेशनल पार्क, कुशीनगर, श्रावस्ती, कौशाम्वी, लुम्बनी, सारनाथ, नैमिसारान्य इत्यादि में अपन काम करेगी।
आपको बता दे की कम्पनी की के सी फिल्म प्रा. लि. नामक प्रोडक्शन कम्पनी के बैनर टेल फिल्म लखनवी इश्क भी जल्द रिलीज करने वाली है। इसके अलावा सीतापुर में जल संयत्र परियोजना और कुवैत में कला संगीत संस्थान की स्थापना का कार्य भी तेजी से चल रहा है। कम्पनी अपनी चीनी मिल को अन्य राज्यों में प्रतिस्थापित करने की योजना बना रही है। कम्पनी अपनी मूल उद्देश्य अपने देश को विकसित करने में आगे बढ़ रही है। कम्पनी अपनी चीनी मिल को अन्य राज्यों में प्रतिस्थापित करने की योजना बना रही है