Hits: 30
लखनऊ। कल शनिवार ३० जून सायं ५ बजे से जे सी होटल लान निराला नगर लखनऊ ( निकट रामकृष्न मठ) में रामराज स्थापना महामंच द्वारा जन्म भूमि अयोध्या में महन्त डा राम विलास वेदान्ती पूर्व सांसद, स्वामी जन्मेजय शरण जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण न्यास,नारदानन्द आश्रम नैमिश के चेयरमैन महन्त स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज सहित तमाम सन्तों की उपस्थित में राममन्दिर निर्माण का संकल्प लिया जायेगा।
रामराज स्थापना महामंच द्वारा राममन्दिर निर्माण जागरुकता अभियान पांच चरणों में तय किया गया है।
संकल्प समारोह के बाद अगस्त २०१८ में अयोध्या में विराट संत सम्मेलन, अक्टूबर २०१८ में एक माह का क्रमिक अनशन, दिसम्बर २०१८ तक मन्दिर निर्माण की शुरुआत न होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र के साथ सैकड़ो राम भक्त आमरण अनशन पर बैठेंगे।