Hits: 30
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। क्षेत्र के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चक्का सहलोरी के प्रांगण में गुरुवार को युवा कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव भाड़ी पुलिस बल के सुरक्षा में हुई, पार्टी संग़ठन द्वारा अधिकृत चुनाव प्रवेक्षक विमाचल खंडाई के देख रेख में चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक हुआ। चुनाव के लिए जिला एवं भगवानपुर थाना से प्रतिनियुक्त महिला एवं पुलिस बल मौजूद थे।
इस चुनाव में मुख्य रूप से पार्टी के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महा सचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महा सचिव, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए युवा कांग्रेस के मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान के लिए काफी गहमा गहमी बनी रही। इस सम्बंध में चुनाव चुनाव प्रवेक्षक विमाचल खंडवाल ने बताया कि इस मतगणना में करीब 1455 मत दाता हैं जो अपने मतदान का प्रयोग किया है।
इस चुनाव में युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर गुंजन पटेल, मनजीत आनन्द साहू, रोहित कुमार, दौलत इमाम एवं युवा जिला अध्यक्ष पद पर अमित कुमार, अविनाश कुमार, प्रमोद चौधरी वही विधान सभा युवा कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामदेव राय के पुत्र शिव प्रकाश गरीब दास एवं सुदर्शन कुमार उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में 893 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, मतदान के बाद बेगुसराय जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मतगणना होगा।
इस अवसर स्थानीय विधायक रामदेव राय, पूर्व जिला अध्यक्ष सार्जन सिंह, कांग्रेश के युवा नेता शिव प्रकाश गरीब दास, अमित कुमार, रत्नेश कुमार टुल्लू, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व प्रमुख लाल बाबू पासवान, पूर्व उप प्रमुख संजीब गुप्ता, शम्भू चौधरी , प्रखण्ड अध्य्क्ष यशवंत चौधरी आदि उपस्थित थे।