Hits: 108
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)।रविवार को प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत भवन पर कबीर ज्ञान संगोष्ठी का वर्षगांठ भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विन्देश्वरी दास व सरयुग दास ने कहा कि धर्म मजहब, पंथ खराब नही होता लोगो की मानसिकता खराब होती है। अच्छे विचार अच्छे कर्मो से अच्छे फल की प्राप्ति होती है। लोगो को अपने माता-पिता एवं गुरु की सेवा करनी चाहिए। यहां लोग धर्म जाति के नाम पर मजहब को बाटा जा रहा है। इस संगोष्ठी मे कबीर के बारे मे जानकारी भी दिया गया। गोष्ठी के बाद भंडारा भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रमाकांत दास के द्वारा किया गया।
उक्त मौके पर पप्पू तांती, मंगल दास, नरेश दास, सागर दास सहित सैकङो की संख्या मे महिलायें एवं पुरूष कबीर भक्त मौजूद थे। वही इस मौके पर दामोदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार व पंचायत सचिव राजेंद्र शर्मा ने गोष्ठी के माध्यम से घर-घर शौचालय बनाने हेतु जागरूक किया।