Hits: 9
सुमन कुमार, वीरपुर, बेगूसराय। प्रखंड के जगदर पंचायत स्थित मुरादपुर गांव में रविवार को जिला स्तरीय नाईट कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। उदघाटन मुकाबले से पुर्व प्रतियोगिता का उदघाटन स्थानीय जिला पार्षद सदस्या सुल्ताना बेगम व स्थानीय मुखिया आशा देवी ने सयुक्त रूप से नारियल फोर फीता काटकर की।
इस अवसर पर उन्होंने उदघाटन कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का संकेत दी और उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर गांव, समाज,प्रखंड, जिले, राज्य का, नेतृत्व कर जिले का नाम रौशन करने की अपील खिलाड़ियों से की।इस बीच उदघाटन मुकाबला आनंदपुर टीम बनाम खरमौली के बीच सम्पन्न हुई जिसमें की शानदार खेल का प्रदर्शन कर खरमौली की टीम ने मैच की जीत ली।
वहीं दूसरा मुकाबला पर्रा बनाम मुरादपुर के बीच संपन्न हुई जिसमें की मुरादपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को जीत ली।वही मुरादपुर टीम के एक खिलाड़ी सुदामा ने खेल में शानदार प्रदर्शन कर मेन ऑफ द मैच का खिताब जीता।मैच में रेफरी की भूमिका राहुल कुमार ,गोविंद कुमार व दीपक कुमार व सूरज कुमार यादव थे व उदघोषक की भूमिका दीपक कुमार व समाजसेवी सुमन कुमार सोनू थे।
मौके पर उपस्थित गण्यमान्य प्रमोद कुमार चौधरी,सरपंच योगेंद्र चौधरी,प्रखंड के विभिन्न छात्र संगठन के नेता राजा कुमार,व रितेश कुमार,निशांत कुमार,व ऋषभ कुमार,अमित कुमार ,अमूल कुमार व खिलाड़ी विवेक कुमार महतों, नीतीश निशांत,अजीत कुमार,धीरज कुमार,सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।।