Hits: 12
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग से पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री भीम सिंह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।भीम सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि नीतीश अहंकारी हैं। वह किसी की बात नहीं सुनते। नीतीश के अहंकार के चलते ही वह पार्टी छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
इस मौके पर बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा कि भीम सिंह के भाजपा में शामिल होने से जदयू के पास अब चंद्रवंशी समाज का कोई चेहरा नहीं बचा है। सुमो ने कहा कि एक-एक कर अति पिछड़े जातियों के नेता जदयू और राजद से अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए ने महागठबंधन से ज्यादा अति पिछड़ों को टिकट दिया है।