Hits: 67
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा। दवा दुकानदार अनिल ठाकुर को कल दुकान बंद कर वापस घर जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मारकर भागने पर मौत मामले में ग्रामीणों ने सङक पर लाश रखकर किया सङक जाम।
सङक पर टायर जलाकर कर रहे विरोध प्रदर्शन। मौके पर पहुंची पुलिस कर रही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास। दरअसल ग्रामीणों को गुस्सा पुलिस प्रोटेक्शन हटा लेने और बारबार आग्रह के बावजूद सुरक्षा नहीं देने को लेकर हैं। सङक जाम एन एच 103 जन्दाहा गुरु चौक के पास।