Hits: 78
रिपोर्ट:शिशिर समीर, जन्दाहा। जंदाहा थाना के जंदाहा बाजार स्थित परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में पढ़ने गई विगत 4 दिनों पूर्व गायब छात्रा को जंदाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा जिले के लहरिया सराय बाजार से बरामद की है।
बरामद छात्रा को जंदाहा थाना पुलिस द्वारा धारा 164 के बयान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है मालूम हो कि विगत मंगलवार को जंदाहा निवासी गणेश पोद्दार की 15 वर्षीय बेटी बाजार के परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में पढ़ने हेतु अपने घर से सुबह 9:00 बजे गई थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई।
बताया जाता है कि वह वर्ग आठ की छात्रा है देर शाम तक अपने घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पता नहीं चल पाया तत्पश्चात श्री पोद्दार द्वारा अपनी बेटी को रहस्यमय तरीके से गायब होने की प्राथमिकी जंदाहा थाना में दर्ज कराई गई थी ।
दर्ज प्राथमिकी में एक मोबाइल नंबर के धारक को आरोपी बनाया गया था बरामद छात्रा द्वारा न्यायालय में दिए गए बयान के पश्चात ही मामले की सत्यता उजागर होगी।