Hits: 85
रिपोर्ट : पवन द्विवेदी । जगदीशपुर पुलिस को मिली बडी सफलता,तमंचा कारतूस व लूट के रुपये सहित तीन लुटेरो को किया गिरफ्तार।
क्षेत्र मे कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक के.के. गहलौत के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामचारी दुबे व क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रकाश के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जगदीशपुर जे.बी पाण्डेय व उप निरीक्षक डीपी सिंह,उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद सिंह,हमराही कांस्टेबल श्याम बहादुर यादव,स्वतंत्र उपाध्याय, देवेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल अंकित पांडेय,अमृत लाल यादव,भानु प्रताप सिंह सुल्तानपुर रोड बड़ागांव रेलवे क्रॉसिंग से पहले साईं कुटिया मोड पर मुखबिर के इशारे पर अभियुक्तगण मोहम्मद शरीफ पुत्र बब्बन खान हयात पुत्र मोहम्मद मुकीम निवासीगण लोहिया आवास मोहम्मद रिजवान उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी ग्राम हुसैनगंज कलां थाना जगदीशपुर की गिरफ्तारी की गई।
पूछताछ मे अभियुक्त गण से मुकदमा उपरोक्त में संबंधित 36000 हजार रुपये व सामान बरामद किया है।अभियुक्त हयात के पास से एक अदद पिस्टल 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।