Hits: 35
अभिषेक राय, तेघड़ा। तेघङा,नगर पंचायत तेघड़ा के तीन वार्डों वार्ड संख्या-16 और 17 में बनी पीसीसी सड़कों का उद्घाटन एवं वार्ड 15 एवं 17 में बनने वाली पीसीसी सड़क के शिलान्यास मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश सिंह ने संयुक्त रूपसे किया. नगर एवं आवास विभाग पटना बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत नली गली योजना के तहत नगर पंचायत तेघड़ा के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद सुमन देवी की अनुशंसा से 79560 प्रक्वालित राशि से बनने वाली एक पीसीसी सड़क एवं वार्ड 17 में वार्ड पार्षद अर्चना देवी की अनुशंसा पर 551000 एवं 856300 प्रकवालित राशि से बनने वाली दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया गया.
वहीं वार्ड संख्या-16 में वार्ड पार्षद भूषण सिंह की अनुशंसा पर 740700 राशि से बनी पीसीसी सड़क एवं वार्ड 17 में वार्ड पार्षद अर्चना देवी की अनुशंसा पर 667800 प्रकवालित राशि से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया.
मौके पर मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उप मुख्य पार्षद अर्चना देवी, सुमन देवी, रागिननी देवी, वार्ड पार्षद भूषन सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजकुमार सिंह, कन्हैया सिंह, नीरस चौधरी, सुनील साव, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुस्समद, संतोष कुमार, मास्टर मो ज़ाहिद हुसैन, कन्हैया कुमार, रौशन कुमार सिंह समेत दर्जनों गामीणों उपस्थित थे.