Hits: 52
दीपक गुप्ता, सुल्तानपुर। सुल्तानपुर को0 देहात पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा दिनांक 19.11.2018 को हुयी घटना का अनावरण व 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस के साथ बरामद किया। ज्ञात हो कि दिनांक 19.11.2018 को कमलाकर इण्टर कालेज, थाना कोतवाली देहात, सुल्तानपुर के चपरासी मो0 शरीफ पुत्र मो0 अशरफ नि0 सुदापुर, थाना को0देहात, सुल्तानपुर को एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गयी थी जिस सम्बन्ध में थाना को0 देहात में मु0अ0सं0 357/18 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा कड़े निर्देश देते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया था। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी को0 देहात एवं स्वाट टीम द्वारा घटना के अनावरण के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 19.11.2018 को हुयी घटना का वांछित अभियुक्त रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास मोटर साईकिल से है एवं कही जाने की फिराक में है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एवं उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुये प्रभारी स्वाट टीम एवं थाना प्रभारी को0 देहात पर पहुचे और रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 01 अदद पिस्टल 32बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस व मैगजीन के साथ मो हीरोहाण्डा पैशन प्रो यू0पी0 44 पी 6521 प्राप्त किया।
पूछताछ किये जाने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नशे का आदी है एवं उसके द्वारा कमलाकर इण्टर कालेज के परिसर व उसके आसपास बार- बार नशा करने जाता था जिस पर इण्टर कालेज का चपरासी मो0 शरीफ द्वारा उसे अपशब्दो का प्रयोग कर भगा दिया जाता था। जिस कारण अभियुक्त द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मनबोध तिवारी, थाना प्रभारी को0देहात, उ0नि0 रामपाल सिंह, उ0नि0 रतन शर्मा, प्रभारी स्वाट टीम, सुल्तानपुर, उ0नि0 परमात्मा सिंह, स्वाट टीम, आरक्षी अनुराग सिंह, सर्विलांस, सुल्तानपुर, आरक्षी संजय सिंह, स्वाट टीम, आरक्षी हेमन्त यादव, स्वाट टीम, आरक्षी सुशील शुक्ला, स्वाट टीम, आरक्षी धनन्जय यादव, स्वाट टीम, आरक्षी समरजीत सरोज, स्वाट टीम, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, स्वाट टीम, आरक्षी यतेन्द्र यादव, थाना को0 देहात, आरक्षी हीरामन साहनी, थाना को0 देहात ने अहम भूमिका निभाई।