Hits: 7
प्रेम आर्यन, गढहारा। रमज़ान के पवित्र माह में आपसी सौहार्द एवं मुल्क की शांति व्यवस्था व सदभावना को लेकर रविवार की शाम को आशिफपुर गढहारा में गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल प्रस्तुत करते हुए हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संयुक्त रूप से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, संगठनों के प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं ,धार्मिक गुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराकर भाईचारे का संदेश देते हुए सलामती की दुआ मांगी.
इस दौरान दावत ए इफ्तार में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना,एटक महासचिव पह्लाद सिंह,नगर पर्षद बीहट के उप मुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष सजग सिंह, जिला उपाध्यक्ष शंभु देवा, रिफाइनरी यूनियन अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना, पार्षद शिवजी कुमार,रामनुग्रह शर्मा,नूर मोहम्मद , पूर्व मुखिया गोपी नाथ साह, सचित सिंह, बबन सिंह, भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह, संजीत कुमार,दिलेर अफगन, मो.सुल्तान
संविधान बचाअो.देश बचाअो के सदस्य कमल वत्स, मंटू सिंह,मो.आरिफ, जिशान अली, जोहेब सुलेमान,सरोज कुमार,राकेश सिंहा,थानाध्यक्ष अमित कुमार,एएसआइ मो.अशदुल,अरुण कुमार एवं सुजय कुमार समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे.वही आगत-अतिथियों का स्वागत समाजसेवी मो.सलाउद्दीन ने टोपी पहनाकर किया.
मालूम हो कि रहवर यूथ सोसाइटी के नेतृत्व में
कमिटी के सदस्यों मोनाजीर अहसन, आशिफ इकबाल, चांद आलम, ताबिस महबूब, मो समद, तौफिक आलम, कलीमुल्लाह, मो. शमशेर, आरिफ,फैज अकरम, मुसीर आलम एवं नेहाल अकबर इफ्तार पार्टी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा.