Hits: 46
अभिषेक राय, तेघड़ा। ईद के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन को ईद की मुबारकबाद 08 देने पहुंचे। तेघड़ा नगर के राजद नेता मोहम्मद मकबूल आलम ने ईद के खुशी के मौके से राजद नेता मोहम्मद मकबूल आलम की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकार्यकर्ता मोहम्मद अशजद अली, मोहम्मद हसमत अली मोहम्मद सरफराज आलम मौलाना मोहम्मद अंसार उल हक ने बलिया पहुंच कर डॉक्टर तनवीर हसन के घर पर मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद और गुलदस्ता पेश कर सियासी मसाइल पर विस्तार से बातचीत की।
साथ में 2019 की चुनाव पर रणनीति बनाने की अपील की और कार्यकर्ता से एकजुटता भाईचारे बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर तेघड़ा, बीरपुर, बेगूसराय बलिया के इलाके के सैकङो लोग मौजूद थे।