Hits: 30
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा। जन्दाहा प्रखंड के मानसिंग पुर बिझरौली के कैनरा बैंक शाखा में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस तरह का कार्यक्रम किसी भी बैंक द्वारा पहली बार देखने को मिला।
समारोह का विधिवत् शुरुआत शाखा प्रबंधक रतन कुमार सिंह ने शाखा के प्रथम ग्राहक और पूर्व उपप्रमुख हरेंद्र चौधरी को गुलाल लगाकर किया, उसके बाद शाखा के कर्मचारी और उपस्थित जनसमूह ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।
कार्यक्रम में दूरदर्शन के नामचीन कलाकारों ने एक से एक होली के गानें की प्रस्तुति दी। होली झूमर पर दर्शक झूमते रहें। खासकर शाखा के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमीत कुमार और दिव्यांग संगीतज्ञ अमीत कुमार झा के बसंत गीत को लोगों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अमीत कुमार सिंह, पटना मगध महिला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रामनाथ रमण, शंकर चौधरी मनोज कुमार चौधरी और कमलेश राय आदी उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में भूमिस्वामी राम शंकर चौधरी ने महती भूमिका निभाई। होली मिलन समारोह जन्दाहा के मानसिंगपुर बिझरौली केनरा बैंक शाखा में आयोजित किया गया।