Hits: 0
ब्यूरो
सुल्तानपुर – होली के त्यौहार को लेकर कूरेभार थाने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा गण मान्य लोगों की बैठक की गयी। जिसमें आपसी सामंजस्य, तथा सौहार्द पूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की बात कही।
गुरुवार को सायं 5.30 बजे कूरेभार थाने पर हुड़ दंग भरी होली के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा समाज के बुद्धि जीवी लोगों को लेकर थाना कूरेभार पर बैठक की गयी। जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय,के साथ क्षेत्रा धिकारी बल्दीराय लाल चंद चौधरी ने ग्रामप्रधानों से होली को लेकर उनके क्षेत्र में क्या समस्याएं हैं सुनी ।और होली को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने तथा आपस में खुशियाँ बाँटने की बात कही ।होली के इस पावन पर्व पर पुलिस भी मुस्तैदी के साथ आप लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगी।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मु. अस्लम कूरेभार,प्रधान भइया राम यादव,जमुना प्रसाद, राजेश सिहं , शाहिद,अयोध्या प्रसाद यादव, शिव कुमार, नंदकुमार वर्मा,इकबाल हुसैन, पूर्व प्रधान रमेश वर्मा, तथा समाज सेवी त्रिनेत्र पाण्डेय, छोटेलाल गुप्ता,विनोद लोहिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।